मालेगांव – संवादाता
महाराष्ट्र के अन्न, नागरी पुरवठा मंत्री और नाशिक जिले के पालकमंत्री छगन भुजबळ ने आज कोरोना को बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मालेगांव में एक बेठक की जिसमे किस तरह से कोरोना को रोका जाए और इसके लिए क्या क्या उपाय योजना की जाए इसे लेकर चर्चा की।
इस दौरान महाराष्ट्र के कृषीमंत्री दादा भुसे,विभागीय आयुक्त राजाराम माने,जिल्हाधिकारी सुरज मांढरे,
नाशिक के पुलिस महानिरीक्षक छोरिंग दोर्जे,पोलीस निरीक्षक डॉ.आरती सिंग,जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ.सुरेश जगदाळे, पूर्व सांसद समीर भुजबळ,,सहाय्यक जिल्हाधिकारी डॉ.पंकज आशिया,अप्पर जिल्हाधिकारी लक्ष्मण राऊत,मनपा आयुक्त किशोर बोर्डे,आयुक्त नितीन कापडणीस,अप्पर पोलीस अधीक्षक संदीप घुगे,प्रांतअधिकारी विजयानंद शर्मा, पूर्व विधायक शेख रशीद,विधायक मौलाना मुफ्ती के साती कई अधिकारी उपस्थित थे।