अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए चंदे की क्या जरूरत
राम के नाम पर राजनीति बंद करे …
शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम के नाम पर राजनीति बंद करे और अयोध्या में मंदिर बनने जा रहा है और बनेगा।
संजय राउत ने अपने बयान में कहा कि अयोध्या के राजा को चंदे की कोई आवश्यकता नहीं, प्रभु राम राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक है, चार लाख स्वयंसेवकों द्वारा चंदा बटोर ना इसके पीछे राजनीतिक मंशा है, राम मंदिर के नाम पर जो बैंक खाता खुला है उसमें देश भर के दानवीर दान कर रहे हैं शिवसेना ने भी 1 करोड़ दिया , ऐसे में राम के नाम पर चंदे कि कोई आवश्यकता नहीं , स्वयंसेवक को भेजकर कुछ दल राजनीति साध्य रहे है।
अमित शाह के रोड शो पर
बंगाल में चुनाव है , राजनैतिक स्पर्धा है , जीत और हार की स्पर्धा है, देखते हैं क्या होता है पर मुझे आज भी लगता है ममता बैनर्जी को बंगाल पसंद करता है ।