उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद की सदयस्ता की शपत ली।
मुंबई – संवादता
शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज विधान परिषद की सदस्यता की शपत ली , ठाकरे परिवार से यह दूसरे सदस्य है जो विधि मंडल के सदस्य बने , उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपत ली थी जिसके अनुसार उद्धव ठाकरे को विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य होना जरूरी था आज इस शप्तविधि कार्यक्रम के बाद यह प्रिकिर्या पूरी हुई।
महा विकास आघाड़ी के 5 और बीजेपी के 4 कुल मिलाकर 9 सदस्यों ने आज विधान परिषद की सदस्यता की शपत ली।