- कांग्रेस- एनसीपी के बीच अब तक यह तय नही हो सका है कि सरकार किसकी बनेगी और कौन महाराष्ट्र में सत्ता पर होगा , एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सभी सहयोगी पार्टी को भी साथ लेंगें जिसके साथ मिलकर चुनाव लड़ा है।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू हासीम आज़मी ने कहा कि शिवसेना हिँदुत्व के मुद्दों को अगर छोडऩे को तैयार हो और कामन मिनिमम प्रोग्राम मानने की तैयारी दिखाये तो महाराष्ट्र मेँ शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाये तो हमेँ कोई एतराज़ नहीं होगा..
- समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र सरकार मे शामिल होने का फैसला अखिलेश सिँह यादव से बातचीत कर लिया जायेगा।