कोरोना के साथ ‘सारी’ का प्रकोप – 2 दिन में सारी के 14 मरीज मिले
औरंगाबाद – अशफाक शेख
सप्ताह भर में शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा होने के बाद गत दो दिन में सारी बीमारी से पीडि़त 14 मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दुविधा में है।
कोरोना के साथ-साथ सारी बीमारी ने औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर पांव पसारने से बुधवार की देर शाम पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन पर सख्ती से अमलीजामा पहनाते हुए बिना कारण सड़कों पर घूमनेवाले युवकों पर जमकर डंडे बरसाए।
बुधवार की शाम तक एक कोरोना पीडित एक भी मरीज नहीं मिला था, परंतु देर शाम कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. कोरोना पीडि़तों की संख्या में तीन का इजाफा होने से उसकी संख्या 17 पर जा पहुंची है.