25 साल शिवसेना का सीएम होगा – संजय राउत
हमारी बात शुरू है। कोई भी सरकार हो वो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाती है और यह राज्य के हित के लिय होती है इसमें राज्य का मुद्दा है अंर्तराष्ट्रीय मुद्दा नही है। जो लोग हमसे जुड़े है जो सालो से सरकार चला रहे है। किसी बात की कोई अड़चन नही है।
हम तो चाहते है कि हमारा सीएम 25 साल का हो लेकिन में यह नही कहूंगा कि मि पुन्हा आऊंगा। हम महाराष्ट्र में राजनीति करते है।
उद्धव साहेब लगातार कह रहे है कि सीएम शिवसेना का होगा लोग चाहे कितनी भी कोशिश करे सीएम शिवसेना का है।
महाराष्ट्र के नीव रखने में यशवंत राव चव्हाण का योगदान रहा है। इसे बनाने में कई लोगो ने इसके लिए योगदान दिया है सभी पार्टी का है।
अगर बीजेपी कहती है कि सरकार बनाएगी तो उनका सुभकामना है।
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम राज्य के हित मे होती है अटल बिहारी की सरकार इसी आधार पर बनी थी अलग अलग लोग थे उन्होंने देश चलाया था। शरद पवार ने भी इसी तरह की सरकार बनाई थी।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे किसानों का काम कर रहे है उसके बाद शरद पवार साहब किसानों का काम कर रहे है और कांग्रेस भी अगर तीनो मिलकर किसानों का काम कर रहे है।