मुंबई – संवादाता
मुंबई के नजदीक पनवेल में पुलिस ने ऐसे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोकडाउन के दौरान बियर पार्टी करने जा रहे थे । यह तीन लोग बियर के कई बॉक्स खरीद कर कार से उस अड्डे पर ले जा रहे थे जहां उनकी पार्टी करने की योजना थी ।
सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे पनवेल में नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को हुंडई एसेंट कार को देखकर संदेह हुआ । पुलिस ने इनके कार की जांच की तो इनके कार से बियर के बॉक्स मिले जिसमें 35 बीयर की बोतल मिली । आरोपियों के पास से बीयर के अलावा नमकीन के कुछ पैकेट और फल भी मिले हैं’ ।
पुलिस ने कार में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कार भी जप्त कर ली । गिरफ्तार आरोपी शागिर छोटू खान, शिवा हनुमंता गुडपास, उबेद शकुर शेख, यह तीनों मुंबई के कुर्ला इलाके के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 24 से 30 साल के बीच है । इन आरोपियों पर महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम धारा 65 (अ) सहित आईपीसी की धारा 188 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और करीब 5775/- रुपए किमत की बियर व 3,00,000/- की कार जप्त की गई है ।