कांग्रेस के 44 विधायकों की मुंबई में हुई बैठक …
मुंबई – संवादाता
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के सभी विधायकों की हुई सभी जीते हुए उम्मीदवारों का स्वागत किया गया । इस दौरान महाराष्ट्र के कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें किसानों की आत्महत्या , फसलों का नुकसान बेरोजगारी को लेकर राज्यपाल से मिलने की तैयारी की गई।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश मुम्बई स्थित मुख्यालय में आज(31 अक्टूबर) को कांग्रेस के जीते हुए सभी 44 विधायकों के साथ वरिष्ठ नेताओ की एक विशेष बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुनना था जिसका फैसला दिल्ली हाई कमान करेगी महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि आज चुने हुए नवनिर्वाचित विधायको से मुलाकात और वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने मार्गदर्शन किया । इसके बाद एआईसीसी की ओर से एक ऑब्जर्वर भेजा जाएगा जिसके बाद यह तय किया जाएगा तो वही शिवसेना को क्या कांग्रेस अपना समर्थन देगी इस सवाल पर उनका कहना था कि वो विपक्ष की ही भूमिका निभाएंगे।
कांग्रेस द्वारा इस बैठक में पार्टी की नई भूमिका के साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने की तैयारी में किन मुद्दों के साथ चर्चा करनी है उस पर भी एक पूरा लेखा -जोखा तैयार किया जा रहा है और इस पुरी तैयारी के साथ कांग्रेस -एनसीपी साथ ही सहयोगी दल के सभी प्रतिनिधि राज्यपाल से मिलकर जल्द ही महारास्ट्र की समश्याओ को उनके भगत सिंह कोश्यारी के सामने रखेंगे।