सांसद राहुल शेवाळे के प्रयास से शुरू हुआ ट्राम्बे परिसर में 5 कम्युनिटी क्लिनिक
मुंबई महानगरपालिका और ‘ट्राम्बे डॉक्टर्स असोसिएशन’ के समन्वय से होगा स्क्रीनिंग
मुंबई – संवादाता
कोरोना के संकट का सामना करने केइए ट्राम्बे – चिता कम्प के परिसर मव कम्युनिटी किलिनीक की शुरवात की गई है। स्थानिक शिवसेना सांसद राहुल शेवाळे के आव्हान के बाद ‘ट्रॉम्बे डॉक्टर्स असोसिएशन’ और मुंबई महानगरपालिका के बीच समन्वय के बाद 5 कम्युनिटी किलिनीक की शुरवात हुई जिसका फायदा यहा के स्थानिक नागरिकों को होगा।
अभिनव शाळा, चेरेश्वर ग्राउंड, आयडियल शाळा, चिता कॅम्प म्युनिसिपल शाळा, आझाद शाळा इस 5 जगह आज से यानेबकक 20 अप्रैल से कम्युनिटी क्लिनिंक की शुरवात हुई है। प्राइवेट डॉक्टर और वेधकीय कर्मचारियों के माध्यम से शुरवात में नागरिको की जांच की जाएगी अगर जांच में कोई भी कोरोना के लक्षण किसी को दिखाई देते है तो बीएमसी के माध्यम से उसकी जांच की जाएगी।
अगर किसी मे कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसे आवश्यकता के अनुसार क्वारंटाईन किया जाएगा। शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने डॉक्टर को पीपीई किट बाटते हुए उनका शुक्रिया भी अदा किया कि इस लड़ाई को जितने में सबसे ज्यादा सहयोग दे रहे है डाक्टर्स।