सीवीरेज प्लांट के खुले चेंबर में गिरे बोल को निकालने के चक्कर में गई पाँच साल के मासूम की जान
मुंबई:संवाददाता
मुम्बई से सटे काशी मीरा के हाटकेश परिसर में मौजूद गौरव सम्रद्धि सोसायटी के परिसर में मौजूद सीवरेज प्लांट के खुले चेंबर में गिरने से पाँच साल के शाह अब्बास की मौत 24 सितंबर को गई थी | घटना के बाद चेंबर से बच्चे के शव निकालने वाले इलेक्ट्रिशियन से मिली जानकारी के मुताबिक शाह अब्बास घटना के दिन सोसायटी परिसर में खेल रहा था इसी दौरान उसकी बोल सीवरेज प्लांट के खुले चेंबर में गिर गई ,चेंबर में गिरे बोल को निकालने के चक्कर में शाह अब्बास चेंबर में गिर गया और उसकी मौत हो गई |
घटना के बाद अब्बास के माता-पिता ने इस डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नही कराई क्योकि वे नही चाहते थे कि उनके बच्चे का पोस्टमार्टम हो | फिलहाल इस मामले में काशी मीरा पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज जांच में जुट गई है |
गौरव सम्रद्धि सोसायटी के परिसर में मौजूद सीवरेज प्लांट के खुले चेंबर में तैर रही यह वही बोल है जिसे निकालने के चक्कर में 24 अगस्त की शाम को पाँच साल के शाह अब्बास की चेंबर में गिरने के बाद मौत हुई थी | सोसायटी में रहने वाले नागरिको की माने तो इस पूरे मामले में बिल्डर की गलती है जो सोसायटी के लोगो द्वारा लाख शिकायत देने के बाद भी सोसायटी में फैली दुर्व्यवस्था पर ध्यान नही दे रहा है |
गौरव सम्रद्धि सोसायटी के सदस्यों से मिली जानकारी के उताबिक शाह अब्बास की मौत के बाद जब 25 अगस्त को सोयायटी के नागरिक बिल्डर से मिलने उसके कांदिवली ऑफिस में गए तो वहां हुई बिल्डर से तकरार के बाद रवि बिल्डर ने सोयायटी के कुछ सदस्यों के खिलाफ कांदिवली पुलिस स्टेशन में ट्रेस पासिंग का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया |