संत निरंकारी मिशन कि तरफ से मुख्यमंत्री सहाय्यता निधि को 50 लाख की मदत
खासदार राहुल शेवाळे की पहल से कोरोना युद्ध मे मिशन की सकारात्मक भूमिका
मुंबई – संवादाता
आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र मे कार्यरत, ‘संत निरंकारी मिशन’ द्वारा ‘मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी’ को 50 लाख रुपयों की मदत की गई.
सांसद राहुल शेवाळे की पहल से किए गए इस मदद से कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी के हमले से लड़ने मे राज्य सरकार को मदद मिलेगी.
सांसद राहुल शेवाळे, मिशन के झोनल इंचार्ज भुपींदर सिंग, सदस्य मोहन गुंडू, विवेक सिंग और निखिल जाधव इनकी उपस्थिति मे 50 लाख का धनादेश ‘मुख्यमंत्री कार्यालय मे सुपूर्द किया।