अपहरण कर 12 लाख की फिरौती मांगने वाला पुलिस और पत्रकार सहित 7 गिरफ्तार
भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का परदफ़ास किया है जिसमे एक पुलिस और एक फर्जी पत्रकार शामिल है यह मामला उस वक्त सामने आया जब एक गांजा बेचने वाले अपराधी को किडनैप कर एनकाउंटर का डर दिखा कर 12 लाख की फिरौती मांगने वाले नवी मुंबई के पुलिस कर्मचारी ,पत्रकार ,आरटीआई एक्टविस्ट सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि इनके दो साथी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है |
जोन एक डीसीपी अमित काले से मिली जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई पुलिस में कार्यरत पुलिस नाइक बाला साहेब दिनकर मिसाल ,मीरा भायंदर शहर के एक स्थानीय पत्रकार अशोक मिश्रा ,आरटीआई एक्टविस्ट सुनील कदम , सहित 7 लोगो के साथ मिलकर गांजा बेचने वाले आरोपी समीर पांडुरंग सकलपाल को जबरन उठा कर अपने साथ ले गए और गोड़बन्दर के फाउन्टन होटल के पास ले जाने के बाद आरोपियों ने सकपाल को एनकाउंटर करने का डर दिखा कर उससे 12 लाख की मांग की लेकिन इन आरोपियों का सारा प्लान उस वक्त फेल हो गया जब काशी मीरा में तैनात एक कॉस्टेबल ने इनका पीछा कर घटना स्थल पर पहुच गया, जिनका नाम लेकर आरोपी सकपाल को धमका रहे थे |
असली पुलिस को देख यह आरोपी घटना स्थल से भाग खड़े हुए लेकिन जो गाड़ी थी उसके नाम के प्लेट और वहा लगे सीसीटीवी खंगाला जिसके बाद एक एक कर के सभी तार सुलझने लगे और असली आरोपी पुलिस की गिरफ्त में फस गए।
डीसीपी अमित काले ने अपहरण और फिरौती के मामले में गिरफ्तार पत्रकार और पुलिस अधिकारी की भूमिका सामने आने के बाद मीरा भायंदर के उन सभी फर्जी पत्रकारों को आगाह किया है जो पत्रकारिता के नाम पर शहर में जबरन उगाही का काम कर रहे है |
नवघर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस की एक कैप ,पैंट ,हथकड़ी ,नकली नम्बर प्लेट और गिरफ्तार पत्रकार की महंगी फोरविलर कार जप्त की है |