कुत्ते को डंडे से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
2लोगो के खिलाफ मामला दर्ज।
मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में श्रुति जमाल नामक महिला पशु अधिकार कार्यकर्ता ने 2लोगो के खिलाफ कुत्ते को डंडे और कुर्सी से पिट पिट कर हत्या मामले की शिकायत की ,महिला के बयान और वीडियो के आधार पर साकीनाका पुलिस ने 2लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 429,34 और एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई
महिला ने अपने बयान में कहा कि 3फरवरी की दुपहर 12.30बजे के करीब पवई फेडर्स व्हाट्सएप ग्रुप पर एक msg आया कि एक 5साल के कुत्ते को चांदिवली के संघर्ष नगर 32नंबर में वहां के रहने वाले 2लोग उसको पागल समझ के पिट रहे और उसके चलते वो बुरी तरह घायल हो गया,इसकी जानकारी महिला ने स्थानिक एक पेट लवर को दी और साथ मे एम्बुलेंस को कॉल कर के बुलाया।
एम्बुलेंस आते ही घायल अवस्था मे कुत्ते को एस.पी.सी.एस बॉम्बे एनिमल हॉस्पिटल में लेकर पहुचे जहा इलाजे के द्वारान कुत्ते की मौत होगई।
साकीनाका पुलिस ने 2अज्ञात (68 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय लकड़े)लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।