झगड़ा छुड़ाने गए युवक की चाकू से हत्या
सभी 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया गया
मुंबई के दहिसर पुलिस स्टेशन की हद में धारखाड़ी इलाके में सतीश कल्लू भारद्वाज (24) नामक युवक की चाकू से मारकर हत्या का मामला सामने आया है. हत्या दोस्त के साथ हो रहे झगड़े बचाने को लेकर हुई है.पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी गोविंद हत्या के प्रयास में अभी कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया था।
आरोपी गोविंद पारखे (35) और मृतक सतीश दोनो दहिसर पूर्व धारखाडी के रहने वाले है.गोविंद कुछ महीने पहले ही हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छूटकर आया था. मृतक सतीश और गोविंद दोनो की मुलाकात रविवार शाम करीब साढ़े 8 बजे अचानक दहिसर पूर्व धारखाडी इलाके में हुई. इसी दौरान मृतक सतीश का दोस्त भी मौके पर पहुच गया ।
प्रवीण पाटिल (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दहिसर पुलिस स्टेशन ) ने बताया कि गोविंद सतीश के दोस्त को मारने की कोशिश करने लगा. और सतीश उसे बचाने लगा। गोविंद ने अपने साथ लाये चाकू से सतीश के पीठ पर कई वार कर दिया. घायल सतीश को उसके दोस्तों ने कांदीवली शताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद सतीश ने दम तोड़ दिया।
खबर मिलते ही दहिसर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने तत्काल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सतीश के घर वालों का कहना है कि आरोपी गोविंद हत्यारा है.सतीश के साथ उसकी कोई दुश्मनी नही थी लेकिन उसके दोस्त के झगड़े में मेरे बेटे को मार दिया।
मृतक सतीश दहिसर के एक प्राइवेट कंपनी में कूक का काम करता था। फिलहाल दहिसर पुलिस हत्या के मामले में गोविंद पारखे सहित उसके 5 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.