अभय प्रताप सिंह – गुंजन पंत का वीडियो सांग ‘ तू बोला त हीरो बनी ‘ हुआ रिलीज
मुंबई : टीवी की दुनिया के महशूर एक्टर अभय प्रताप सिंह ने पहली बार अपनी आवाज़ में एक भोजपुरी गाना गाया है । गाने के बोल हैं ‘ तू बोला त हीरो बनी ‘। इस गाने का वीडियो हाल ही में मुंबई में रिलीज किया गया । इस मौके पर अभय के साथ साथ गाने की पूरी टीम मौजूद रही । आपको बता दें कि ‘ तू बोला त हीरो बनी ‘ प्यार में मस्ती और मीठी नोकझोंक पर बना बहुत ही प्यारा सांग है,जिसे अभय ने खुद आवाज़ दी है । वही अगर वीडियो की बात करें तो इसके वीडियो सांग में अभय प्रताप सिंह के साथ साथ गुंजन पंत की मस्ती दिखाई देगी । वी राज म्यूजिक के ऑफिशल चैनल से गीत को दर्शकों के बीच लाया गया है । वीडियो लांच के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए अभय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने टीवी के बाद अब भोजपुरी सिनेमा को भी वक्त देने का प्लान किया है । चिड़िया घर, लापतागंज,क्या हाल मिस्टर पांचाल, बगलवाली जान मारेली और ऐसे ही अब तक 40 से भी ज़्यादा टीवी सीरियल कर चुके अभय प्रताप सिंह ने बताया कि भले ही सपनों के शहर में आज उनके सितारे बुलन्दियों पर हैं । लेकिन छोटे पर्दे पर धूम मचाने के बाद भी अपनी मिट्टी और उसकी खुशबू को नही भूले हैं। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले अभय भोजपुरी फिल्मों में हीरो बनेंगे तो उनकी हीरोइन कौन होगी ? इस सवाल के जवाब में अभय कहते हैं कि जल्द ही वो अपने चाहने वालों के बीच सारी बातें शेयर करेंगे । मतलब साफ है आगे कई धमाके होने बाकी हैं ।