चलती लोकल ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ और लूट मार करने वाले आरोपी गिरफ्तार
मुंबई के बोरीवली जीआरपी पुलिस स्टेशन में चलती लोकल ट्रेन में 22 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ और चाकू की नोक पर लूट पाट करने के मामले में 2आरोपीयो को गिरफ्तार कियाभ है।
बोरीवली जीआरपी के वरिष्ट अधिकारी पवार से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात 11बज कर 44 मिनट पर भायंदर से कांदिवली स्टेशन जाने के लिए लोकल ट्रैन पकड़ी,जैसे गाड़ी बोरीवली स्टेशन पहुची तभी एक आरोपी(ओमप्रकाश दीक्षित) महिला को डब्बे में अकेले देख चढ़ गया और महिला को चाकू दिखाकर उसका मोबाइल और चेन देने की बात कही जिसे महिला चिल्लाने लगी,पहले से मौजद ट्रैन में दूसरा आरोपी(रहीम शेख उम्र 32 साल)सीट पर सोया हुवा था महिला की आवाज सुनकर वो महिला के पास गया,दूसरे आरोपी को आता देख पहला आरोपी कांदिवली स्टेशन आते ही उतर के भागने लगा,इसी बहाने रहीम शेख ने महिला को बचाने के बहाने महिला के साथ छेड़खानी करने लगा।
तब तक कांदिवली स्टेशन आगया था और दूसरा आरोपी रहीम ने महिला का मोबाइल फोन और सोना की चेन छीन कर चलती ट्रक्न से भाग निकला,महिला ने तुरंत शोरमचाय,महिला की आवाज सुन कर स्टेशन पर मौजद यात्री और आरपीएफ की मदत से पहले अरोपिय ओमप्रकाश दीक्षित को धर दबोचा गया,लेकिन दूसरा आरोपी रहीम शेख मौके से भाग निकला।
बोरीवली जीआरपी पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,392 और 34 के तहत मामला दर्ज कर,दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई,गुप्त जानकारी के आधर पर गुरुवार की सुबह शेख को कांदिवली से गिरफ्तर कर लिया गया
जीआरपी के अधिकारी पवार ने बताया कि दोनों आरोपी एक दूसरे नही जानते है और आरोपी रहीम शेख के खिलाफ पहले भी जबरन वसूली करने इस तरह का मामला दर्ज है और दूसरा आरोपी ड्रग्स एडिक्ट है।