मुंबई में जानवरों के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी फरार , पुलिस तलाश में जुटी
मुंबई में जानवरों के साथ दुष्कर्म की घटना रुकने का नाम नही ले रहा है,ताजा घटना सांताक्रुज के कालीना इलाके से जहा एक 45 वर्षीय तौफीक अहमद नामक शख्श ने एक कुत्ते(फीमेल) के साथ दुष्कर्म करने का नया मामला सामने आया है,सविता महाजन,चेयरमैन ऑफ एनिमल रेस्क्यू एंड केअर के बयान के आधार पर वाकोला पुलिस स्टेशन ने आईपीसी की धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
वाकोला पुलिस स्टेशन के अधिकरी से मिली जानकर के मुताबिक घटना 13मार्च की रात का है और मामला 16मार्च को दर्ज किया गया,सविता महाजन ने पुलिस को सीसीटीवी और अन्य सबूत पुलिस को सौप जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी को पकड़ने के लिए उस जगह पे गई लेकिन वहां जाने के बाद पता चला को आरोपी वहां से अपने गांव चले गए है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश कर रही है,कुछ दिनों पहले ही मुंबई के अंधेरी इलाके में रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग अहमद शाह ने एक-दो नहीं बल्कि 30 कुत्तों के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया,इस समय आरोपी जेल के सलाको के पीछे है।