संवादता – तृप्ति निंबुलकर
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लॉक डाउन के कारण बढ़े सायबर क्राइम को लेकर बयान देते हुए कहा है, की चाहे व्हाट्सअप्प हो, फेसबुक हो, ट्वीटर हो, इंस्टाग्राम हो या फिर टिकटॉक हो इन सबके जरिये भड़काऊ पोस्ट करना, महिलाओं के बारे में गलत बाते पोस्ट करना, गलत बातो को पोस्ट कर अफवाहे फैलाना साथ ही समाज के बीच गलत वीडियो या पोस्ट के जरिये दरार पैदा करने की कोशिश करना पुरी तरह से गृहमंत्री ने गलत बताया है।
एक टिकटॉक वीडियो के कारण एसीड अटैक की घटना का भी जिक्र गृहमंत्री देशमुख ने किया है।गृहमन्त्री अनिल देशमुख ने इस तरह से सोशल प्लेटफार्म का अपयोग कर गलत पोस्ट डालने वालो को चेतावनी देते हुए साफ कहा है…की जो भी इस तरह के अपराध में दोषी पाया जायेगा. उसे बिल्कुल भी बख्शा नही जाएगा।सबंधित शख्श पर सायबर विभाग दोषी पाए जाने पर मामला दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात भी गृहमंत्री देशमुख ने अपने इस बयान में कही है।