अभिनेता कुशल पंजाबी ने किया सुसाइड
मुंबई – संवादाता
अभिनेता और मॉडल कुशल पंजाबी ने सुसाइड कर लिया है कुशल पंजाबी शादीशुदा है
उनकी पत्नी एक विदेशी नागरिक है और अपने बच्चे के साथ फिलहाल शंघाई में हैं। सुसाइड से पहले कुशल ने एक सुसाइड पत्र लिखा इस सुसाइड नोट में कुशल ने उनकी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहरा ने के लिए कहा है । अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात कुशल ने सुसाइड नोट में लिखी है फिलहाल पुलिस कुशल के करीबियों से इस बारे में और जानकारी ले रही है ।
बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से उनके पास कोई काम नहीं था। करीबी सूत्रों के अनुसार
बीती रात उसके मा बाप उसे कॉल कर रहे थे ,,उस समय उसने फ़ोन नही पिक किया , घर गेये तो घर अंदर से बन्द था,,उन्होंने पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस ने घर खुलाया और अंदर गये तो लाश लटक रही थी।
कुशल ने सुसाइड नोट में लिखा …
सुसाइड पत्र में लिखा गया है की आत्महत्या कर रहा हू इसके पीछे किसी का हाथ नही, मेरे पर्सनल कारन है ।
कुशल को पिछली बार सीरियल इश्क और मरजावां में देखा गया था। कुशल पंजाबी ने यूरोपियन लड़की से शादी की थी।, उनका एक बेटा है. जिसका जन्म 2016 में हुआ था. कुशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वे कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे थे.
कुशल का शव बीती रात उनके घर मे लटकता हुआ पाया गया। इस मामले की जांच मे पुलिस जुटी है।