अभिनेत्री खुशी मुखर्जी के घर चोरी
मालवणी पोलिसचोकी में मामला दर्ज
मुंबई – सांवाददाता
शुक्रवार देर शाम अभिनेत्री खुशी मुखर्जी के घर से करीब ढाई लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई, खुशी मुखर्जी सब टीवी पर चलने वाला सीरियल बालवीर में बतौर लीड रोल कर रही है, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को खुशी के घर मे फोटो शूट चल रहा था, जिसके लिए तीन लड़के आये थे, खुशी को शक है कि ये गहने उसी ने चुराए हो, खुशबू ने चोरी की शिकायत मालवणी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है