चाचा के बाद भतीजे ने की अपील जन्मदिन पर नही आए मिलने – आदित्य ठाकरे
मुंबई – संवादता
चाचा राज ठाकरे के बाद अब भतीजे आदित्य ठाकरे ने भी लोगो से अपील की है कि उनके जन्मदिन पर होने वाला खर्च मुख्यमंत्री सहायता निधि में दे ।
शिवसेना के युवराज और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का जन्मदिन 13 जून को है ऐसे में महाराष्ट्र के कोने कोने से लोग आदित्य ठाकरे को सुभकामना देने मातोश्री आते है और साथ ही पूरे महाराष्ट्र में कार्यकर्ताव द्वारा बेनरबाजी भी की जाती है , कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आदित्य ठाकरे ने लोगो से अपील की है कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए कोई भी उन्हें सुभकामना देने नही आए।
आदित्य ठाकरे ने शिवसैनिकों से अपील की है कि जो भी खर्च वो बेनर या फूलमालाओं पर खेच करते है वो निधि जरूरतमंदों की मदद के लिए ख़र्च करे या मुख्यमंत्री सहायता निधि में जमा करे ताकि इस मुश्किल लड़ाई स लड़ा जा सके।
राज ठाकरे का जन्मदिन 14 जून को है और आदित्य ठाकरे का 13 जून को ऐसे में चाचा और भतीजा दोनों ने इसी तरह की अपील अपने अपने कार्यकर्ताव से की है।