पुणे मे कल रात से शहर मे इमरजेंसी के अलावा सभी सेवा रहेगी बंद
शहर मे बढते कोरोना के आंकडे देख लिया गया निर्णयपुणे
पुणे : पुणे शहर में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्थानिक प्रशाशन ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें कल रात से इमरजेंसी के अलावा सभु सेवा बंद करने का फैसला लिया गया है , साथ ही बेवजह घूमने वालो पर कारवाई का भी आदेश दिया है।
पुणे में मायक्रो कॉन्टेंटमेंट फिर से शुरु
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी स्कूल्स बंद करने का फैसला , कोचिंग क्लास भी रहेंगे बंद..होटल्स , रेस्टोरेंट , बार रात 11 तक ही रहैंगे खुले।
पुणे के जिला अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , नाईट कर्फ्यू नहीं लेकिन रात 11 बजे के बाद बेवजह घूमनेवालों पर होगी करवाई , पुणे में कोरोना टेस्टिंग बढा दी जायगी ,जरूरत पड़ने पर 2 दिन में शुरू किये जाएंगे जंबो कोविड सेंटर्स
, शादी समारोह , सम्मेलन, राजकीय रँली में सिर्फ 200 लोंगों की मौजूदगी अनिवार्य…
सभी तरह कार्यक्रम के लिए पुलिस की लिखित अनुमती अनिवार्य की गई है साथ ही 28 तारीख तक सभी स्कूल्स और कॉलेजेस रहंगे बंद रहेंगें।