100 करोड़ वसूली मामले में अनिल देशमुख की मुश्किल बढ़ी,सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान दर्ज करेगी
आर्थर रोड जेल में जाकर बयान दर्ज करेगी।
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलों में और इजाफा हो सकता है , 100 करोड़ वसूली मामले में सीबीआई अनिल देशमुख का बयान दर्ज करेगी। सीबीआई ने बयान दर्ज करने के लिये कोर्ट में अर्जी दाखिल किया था।सीबीआई की अर्जी को सेशन कोर्ट ने मंजूर दी,कोर्ट में अर्जी देकर सीबीआई ने मांग की थी कि अनिल देशमुख का बयान दर्ज करना है।
सीबीआई आर्थर रोड जेल मे 3 दिन बयान दर्ज, करेगी। 3,4 और 5 मार्च को जानकारी के मुताबिक सीबीआई अनिल देशमुख का बयान दर्ज करेगी। सीबीआई ने इसके पहले निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाज़े,कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे का बयान दर्ज कर चुकी है।