खांसी की दवा से नशा करने वालो पर एन्टी नारकोटिक्स सेल ने शिकंजा कसा…
मुंबई : मुंबई के एन्टी नारकोटिक्स सेल(ANC) की नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी करवाई,गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में 2 हजार से ज्यादा खांसी की दवाईयों की बॉटल सीज़ किये गए है।
ANC के घाटकोपर यूनिट को गुप्त सूचना मिली के शिवाजी नगर इलाके में एक शख्स हजारो की संख्या में खांसी की दवाइयां बेचने के लिए आने वाला है,ANC ने जाल बिछा कर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी के पास से 2 हजार 53 बोटल कोडीन फोस्फेट कफ सिरप नामक दवाइयां मिली है, यह दवाई खांसी के लिए नही बल्कि कम उम्र के नौजवानों को नशे के लिए बेचा जाता है,ANC ने इस मामले में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर राहुल गायकवाड़ नाम के आरोपी को गिरफ्तारी किया है।