मॉर्निंग वॉक पर जाने वाली महिलाओं से लूटपॉट का आरोपी गिरफ्तार.
मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाओं को बनाता था अपना निशाना
आरोपी के पास से 5 लाख रुपए के सोने के आभूषण किया गया बरामद
अगर आप मॉर्निंग वॉक पर जा रहे है तो हो जायें सावधान,
हो सकता है कि कोई आप का पीछा कर लूटने की योजना बना रहा हो , जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ आरोपी मॉर्निंग वॉक पर जाने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था और चेन स्नेचिंग कर फरार हो जाता था।
मॉर्निंग वॉक करने आये लोगो का चैन खींचकर भागने वाले चैन स्नेचर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस के अनुसार इस आरोपियों पर अलग अलग 14 मामले है , आरोपी को जब पुलिस ने पकड़ा और उनके पास से 5 लाख रुपये के सोने के आभूषण को बरामद किया गया है।
विरार इलाके में चेन स्नेचिंग की घटनाएं दिनों दिन बढ़ रही थी , जिसे लेकर पुलिस काफी एलर्ट है इसी दौरान विरार पूर्व के पांच पाबरी इलाके में एक लूटपाट की वारदात सामने आई ।
इस वारदात की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू की तो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विरार के पांच पाबरी इलाके में लूटपाट करने वाला युवक विरार के बरफ पाड़ा में रहता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि यह आरोपी रहिवासी इलाको में पहले जाकर रेकी करता था कि महिलाये किस तरह मॉर्निंग वॉक के लिए आती है इसकी रेकी के बाद वो सड़को की भी रेकी करते थे जहाँ से वो फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख 24 हजार 950 रुपये कीमत का आभूषण और एक बाइक बरामद किया है।
पुलिस इस पूरे मामले में आगे की जांच में जुटी है कि और कौन कौन इस पूरे मामले में शामिल है और क्या ऐसे कई और गुनाह को इन्होंने अंजाम दिया है। हम आपको बता दें इस गिरोह के 3 सदस्यों को पोलिस ने पकड़ लिया है और आगे की जांच में जुटी है कि क्या इसमें और भी कोई शामिल है।