सोलापूर में रिश्वत लेते हुए पुलिस कर्मचारी को पकड़ा गया।
सोलापुर – शहजहान अत्तार
सोलापुर में एंटीकरप्शन ने एक पुलिस कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहात पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वाले का नाम नाइक महावीर बरकड़े बताया जा रहा है।
सोलापूर जिले के कुर्डवाड़ी पोलिस ठाणे में एक मामला सामने आया जसमे एक्ट्रोसिटी कलम नही लगाने को लेकर 15 हजार के रिश्वत की मांग की जिसमे 5 हजार रुपए में यह डील तय हुई इसी दौरान एंटीकरप्शन ने 5 हजार की रिश्वत लेते हुए बरकड़े को पकड़ लिया।