असलम शेख को कांग्रेस ने दी उमीदवारी – बीजेपी में जाने की अटकलें हुई खत्म…
मुंबई – संवादाता
मालाड विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस से विधायक रहे असलम शेख कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन इन सभी अटकलों पर पूरी तरह से फुलस्टॉप लग गया है , कांग्रेस ने असलम शेख को मालाड विधानसभा क्षेत्र से अपना उमीदवार चुना है।
असलम शेख लगातार 2 बार मालाड विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे है सभी समुदाय में उनकी काफी अच्छी पकड़ है , मालवणी जैसे मुस्लिम इलाके से उन्हें पूरा समर्थन मिलता है जो जीत का सबसे बड़ा फेक्टर माना जाता है . असलम शेख की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी एक मजबूत उमीदवार ढूंढ रही है , मालाड विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है अब यह गढ़ क्या असलम शेख बचा सकेंगें या बीजेपी उनके खिलाफ जीत दर्ज कर पाएगी ऐसे कई सवाल उठने लगे है जिसका फैसला चुनावी नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा।