बांगुर नगर पुलिस ने 3 विदेशी नागरिकों को पकड़ा जिसके पास से लाखों रुपये के कोकीन मिले..
मुंबई : मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने 3 विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है और इनके पास से पुलिस को 220 ग्राम कोकीन बरामद किया,इसकी बजार में 22लाख(22,01,400)कीमत है।
बांगुर नगर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कि जांच में जुट गई है।