बीजेपी आज जारी कर सकती है अपने कुछ उमीदवारों के नाम ….
मुंबई – संवादाता
विधानसभा चुनाव के तारीखों के घोषणा होने के बाद सभी इछुक उमीदवार यह आस लगा कर बैठे है कि इस बार उन्हें भी मौका मिलेगा ऐसे में शिवसेना के साथ गटबंधन लगभग तय माना जा रहा है जिसकी घोषणा भी एक या दो दिनों में हो सकती है।
बीजेपी आज अपने कुछ उमीदवारों के नामो की घोषणा कर सकती है सूत्रों की माने तो आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल इछुक उमीदवारों के नामों की सूची अमित शाह के सामने रखेंगें जिसमे से आज कुछ नामो का ऐलान किया जा सकता है।