बीजेपी कार्यालय के बाहर जशन मनाते नेता और कार्यकर्ता
मुंबई – संवादाता
कश्मीर से धारा 370 व 35(ए) हटाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताव और नेताव में खुशी का माहौल है , महाराष्ट्र बीजेपी कार्यलय के बाहर बीजेपी नेताव ने मिठाईया खिलाकर एक दूसरे को बधाईया दी। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के अध्यक्षता में जश्न मनाया गया इस दौरान बीजेपी विधायक राज पुरोहित , अतुल शाह , विधायक तमिल सेलवन , निरंजन शेट्टी , अमर मिश्रा और कई कार्यकर्ता और पदाधिकरी मौजूद थे।
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताव ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई , नाचते हुए अपनी भावना की इजहार किया।
मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह ने लिया है इस निर्णय से पूरा देश खुश है पिछले 70 सालों से सभी भारती की यह मांग थी जिसे कभी कांग्रेस की सरकार पूरा नही कर सकी , लगातार यह मांग बीजेपी करती आई आज देश मे एक ऐसा माहौल है खुशियों का यह मौका बीजेपी सरकार ने ही दिया है , कश्मीर के लोगो का इस निर्णय से विकास होगा।