बीजीपी चित्रपट कामगारआघाड़ी ने सिंगर सोनू निगम का किया सम्मान
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम जिनकी आवाज का हर कोई दीवाना है , सोनू निगम ने अपनी गायकी के बल पर एक अलग मुकाम हासिल किया है बॉलीवुड में हर तरह के गाने गा कर हर दिलो पर राज कर रहे है।
सोनू निगम के गाने और उनके द्वारा दिए गए बॉलीवुड में योगदान को देखते हुए बीजीपी चित्रपट कामगार आघाड़ी की तरफ से सोनू निगम से मुलाकात की गई और उनका सन्मान किया गया कि किस तरह से उंन्होने इस बॉलीवुड में अपना योगदान दिया है उसे लेकर , बीजीपी चित्रपट कामगार आघाड़ी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सरोज के साथ कई और मान्यवर शामिल थे।

विजय सरोज ने उस दौरान बताया कि बॉलीवुड की अपनी एक अलग पहचान है पूरी दुनिया मे , देश विदेश से कई लोग यहा काम करने आते है और उन सभी के काम को गले से लगाया भी जाता है , सभी के सपने यहा पूरे होते है तो कई मजदुरो का चूल्हा भी इस बॉलीवुड से चलता है। ऐसे में सभी के योगदान की सराहना करते हुए हम सभी उनका सन्मान करते है और इसी तरह सालों से बॉलीवुड में अपनी आवाज से लोगो का दिल जीतने वाले सोनू निगम से मुलाकात की और उनके साथ चर्चा भी हुई कि युवा पीढ़ी को किस तरह से यहा आना है तो मेहनत करनी होगी इस चर्चा के दौरान जो भी एहम मुद्दे सामने आय है उन सभी मुद्दों को हम जिम्मेदार लोगों तक पहुचाया जाएगा।