दीपिका पादुकोण को लेकर बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी ने जताई नारजगी …
मुंबई – संवादाता
फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी काफी आक्रमक नजर आ रही है , इस आघाड़ी के महाराष्ट्र अध्यक्ष विजय सरोज ने कहा कि दीपिका पादुकोण एक अच्छी अभिनेत्री है उन्हें अपनी फिल्मों पर ध्यान देना चाहिए ना कि राजनीति में जिस तरह से दीपिका ने जेएनयू के प्रदर्शन में शामिल हुई है इसे ऐसा लगने लगा है कि वो भी अलगाववादी के रास्ते पर चलने लगी है , बाजीराव मस्तानी फ़िल्म में मस्तानी का किरदार निभाया उनके पीछे संजय लीला बंसाली जैसे डायरेक्टर थे असल जिंदगी में उनके पास कोई डायरेक्टर नही है इसलिए इसी तरह के काम कर रही है।
दरसल दीपिका पादुकोण ने जेएनयू के आंदोलन में शामिल हुई थी जिसे लेकर लगातार एक तरफ उन्हें समर्थन मिल रहा है तो कही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विजय सरोज ने कहा कि कामगार आघाड़ी के हमारे नेता संजय केनेकर से चर्चा कर इस मामले में आगे की भूमिका तय की जाएगी कि आगे किस तरह से अपनी भूमिका रखी जाएगी ।