प्रभाग समिति की अध्यक्षा श्रीकला पिल्ले से बीजेपी कामगार आघाड़ी की टीम ने की मुलाकात
नगरसेविका व प्रभाग समिति अध्यक्ष श्रीकला पिल्ले मैडम के जन्मदिन के विशेष अवसर पर माननीय नितिन गुप्ता जी महाराष्ट्र उपाध्यक्ष भाजपा कामगार आघाडी अपनी टीम के साथ उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी , इस मौके पर उनके साथ जावेद अंसारी, जब्बार शेख,और सभी साथी मौजूद थे ।