बीजेपी नेता रामकदम ने संजय राउत के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
मुंबई – संवादाता
बीजेपी के नेता राम कदम ने आज मुम्बई के घाटकोपर पोलिस स्टेशन पहुच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, राम कदम के मुताबिक पिछले दिनो राऊत ने उदयन राजे भोसले शिवाजी के वंसज है इसका क्या सबूत है, इसी बात को लेकर आज राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पोलिस स्टेशन मे राऊत के खिलाफ शिकायत कराई।