रक्तदान कर के सांसद राहुल शेवाळे ने मनाया अपना जन्मदिन
कोरोना के संकट को देखते हुए रक्तदान करने का आव्हान किया है।
मुंबई – संवादाता
कोरोना के संकट के दौरान कई अस्पतालों में रक्त की कमी नजर आ रही है ऐसे में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने रक्तदान कर के अपना जन्मदिन मनाया है। ‘श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास’ और राहुल शेवळे के प्रयास के बाद मानखुर्द में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और राहुल शेवाळे ने शोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए रक्तदान किया इस दौरान विभागप्रमुख मंगेश सातमकर, अणुशक्तीनगर विधानसभा संघटक निमिष भोसले और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आबेडकर की जयंती आजपूरे देश मे मनाया जा रहा है ऐसे में लोकडाउन का पालन कर के सनविधान के शिल्पकार बाबा साहेब का अभिवादन करे ऐसा आव्हान किया सांसद राहुल शेवाले ने किया।