कंगना के ऑफिस को BMC ने दिया नोटिस
दफ्तर के निर्माण में नियमो का किया गया उलंघन
मुंबई – सांवाददाता
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के दफ्तर पर BMC ने नोटिस चिपकाया है , कंगना के ऑफिस को लेकर विवाद है कि ऑफिस निर्माण में नियम का उल्लघन किया गया है ।
निर्माण के काम को रोकने के लिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया है यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटों में इस निर्माण के अनुमति के दस्तावेज बीएमसी को नहीं सौंपे गए तो गैरकानूनी रूप से निर्माण किये गए जगहों पर कार्रवाई की जाएगी..
बीएमसी की ओर से चिपकाए गए इस नोटिस में बताया गया है कि इस दफ्तर में कई अवैध निर्माण किये जा रहे थे इसलिए स्टॉप वर्क आर्डर नोटिस दिया गया है..
बीएमसी नोटिस के अनुसार:
गैरकानूनी तरीके से निर्माण का काम चल रहा था, बीएमसी के रिकॉर्ड के अनुसार ग्राउंड फ्लोर के टॉयलेट को अवैध तरीके से रूम में बदला गया
ग्राउंड फ्लोर के किचन में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया
इसके अलावा पैंट्री, टॉयलेट, केबिन, पूजा रूम सहित और भी कई निर्माण को गैरकानूनी तरीके से किया गया है
