अभिनेता सोनू सुध के खिलाफ जुहू पुलिस में बीएमसी ने शिकायत दर्ज कराई
मुंबई : मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में बीएमसी ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बीएमसी ने आरोप लगाया कि सोनू सूद ने बिना अनुमति के 6 मंजिल आवासीय इमारत को कथित रूप से होटल में बदल दिया जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है।
बीएमसी ने पुलिस से आग्रह किया है कि सोनू के खिलाफ मामला दर्ज करे।
बीएमसी की इस कारवाई के बाद बीजेपी नेता रामकदम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कंगना और अब सोनू सुध को टारगेट किया जा रहा है , सोनू सुध ने लॉकडाउन के दौरान इतने जरूरतमंदों कक मदद की है जो काम सरकार को करना था वो सोनु ने किया । सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना बीएमसी द्वारा सही नही है।