10 दिनों की डेडलाइन उसके बा लेंगें कठोर निर्णय – बीएमसी
कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर बीएमसी ने रखी डेडलाइन्स
मुंबई : मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरेश काकनी, अतरिक्त आयुकित बीएमसी का मुंबईकरो के लिए चेतावनी दी है की नियमों का उलंघन नही करे सोशल डिस्टेंस बनाये रखें , मास्क पहने नही रो एक बार फिर लॉकडाउन जैसे कठोर निर्णय लिया जा सकता है।
10 दिन का डेडलाइन: बीएमसी मुंबई में बढ़ते मामले को समीक्षा करेगी। अगर इसी तरह मामले लगातार बढ़ते रहे और लोग नियमो को ताक पर रखकर उसकी अनदेखी करते रहेंगे तो आने वाले 10 दिनों में बीएमसी ठोस कदम उठाने में ढील नही बरतेगी।
कोविड के बढ़ते आंकड़े सरकार की भी मुश्किलें बढ़ा रही है इस मुद्दे पर सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर सतीति का जायजा लिया और सभी को इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया।