बॉलीवुड अभिनेत्री अनिता राज के घर पार्टी पुलिस ने दर्ज किया लोकडाउन उलंघन का मामला
मुंबई – तृप्ति निंबुलकर
बॉलीवुड अभिनेत्री और टीव्ही एक्ट्रेस अनीता राजऔर उनके पति पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगा है।सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, लॉकडाउन के बावजूद एक्ट्रेस के घर पर पार्टी आयोजित की गई थी। एक ओर कोराना वायरस बाबत पूरे देश में 3 मई तक के लॉकडाउन है. सरकार लगातार जनता से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी करती दिख रही है।साथ ही साथ लोगों को लगातार भीड़ में इकट्ठा ना होने और अपने घरों में रहने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।लेकिन इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और इन दिनों टीव्ही धारावाहिक ‘छोटी सरदारनी में अहम किरदार निभाने रही अनीता राज के घर लॉकडाउन के नियमो को उल्लघन करने के मामले में पुलिस उनके घर पहुंची ।
मिली जानकारी मुताबिक, लॉकडाउन के बावजूद एक्ट्रेस के घर पर पार्टी की गई , जिसमें उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे।जिसके बाद उनके चौकीदार ने पुलिस को इस पार्टी की सूचना दे दी. जिसके बाद मामले की पूछताछ करने के लिए पुलिस एक्ट्रेस के घर पहुंच गई । वहीं मामले को लेकर अब अनीता राज और उनके पति ने चौकीदार पर झूठी बात बताने का आरोप लगाया है।बहरहाल इस मामले को लेकर अब मुम्बई के खार पुलिस थाने में अनिता राज और उनके पति के खिलाफ लॉकडाउन उल्लघन करने का मामला दर्ज कर चुकी है।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि इस मामले में जो आरोपी है, उन्होंने लॉकडाउन और क्वारनटाईन के नियमो को तोड़ा है इसलिए उन पर धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।