सिंगर मीका सिंह को बॉलीवुड में बॉयकॉट करो – ऑल इंडिया सीने वर्कर एसोसिएशन
मुंबई – संवादाता
ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसियशन ने गायक मिका सिंह को लेकर एसोसियशन की ओर से एक पत्र जारी करते हुए पुरि बॉलीवुड इंडस्ट्री से ये मांग की है कि सिंगर मीका सिंह को बॉलीवुड से बॉयकॉट करो ।
सुरेश श्यामलाल गया (ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसियशन –प्रेसिडेंट) ने कहा कि चाहे प्रोड्यूसर हो या डिरेक्टर या फिर अन्य इवेंट ऑर्गेनाइज करानेवाले फिल्मी प्रोडक्शन कंपनी…सभी से एसोसियशन की मांग है कि मिका सिग को सभी लोग बायकॉट करे।पत्र में साफ तौर से लिखा गया है, की गायक मिका सिंह 8 अगस्त की रोज पाकिस्तान के कराची में जाकर रक हाई प्रोफाइल इवेंट में जाकर गाना गा रहे है।मिका सिग के इस परफॉर्मेंस पर सवाल खड़ा करते हुए एसोसियशन के प्रेसिडेंट सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा है एक तरफ देश के जवानों पर हुये अटैक को लेकर हमारी सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है…ऐसे में मिका सिंग को देश के साथ खड़ा होना चाहिए तो मिका सिंग पाकिस्तान जाकर गाना गा रहे है।