साले ने जीजा से उसकी पत्नी को किया दूर तो जीजा ने साले की कर दी हत्या।
आरोपी जीजा को पुलिस ने पकड़ा और कोर्ट ने 30 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
बोरिवाली के MHB पुलिस स्टेशन के हद में एक ऐसी घटना सामने आई है जिस पर कोई विश्वास नही कर पा रहा है कि एक जीजा ने अपने साले की चाकू और शराब की बोतल से हत्या कर दी। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है फिलहाल आरोपी पुलिस की कस्टडी में है।
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आरोपी की शादी लगभग दो साल पहले हुई थी और कुछ दिनों बाद दोनों के बीच शादी झगड़ा होना शुरू हो गया । जिसके बाद आरोपी की पत्नी डेढ़ साल तक अपने भाई के पास रहने चली गयी थी। डेढ़ साल बाद जब वापस आयी तो आरोपी को लगा कि उसके साले की वजह से उसकी पत्नी डेढ़ साल तक दूर रही।
पत्नी से दूर रहने का बदला लेने के लिए जीजा ने अपने साले को नौकरी लगाने के बहाने बाहर लेकर गया और रिक्शा में चाकू और शराब की बोटल से एक के बाद एक करके 6 वार कर हत्या कर दिया। मृतक का नाम संदीप राजपूत है, जिसकी उम्र 27 साल है।और आरोपी का नाम भरत मकवाना है जिसकी उम्र 30 वर्ष है।
पोपट गुलाब येले ( वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, MHB पुलिस स्टेशन ) ने बताया कि जिसकी हत्या हुई उस दौरान घटना स्थल पर उसकी बहन आकर मृतक को पहचान लिया और उसके द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने जीजा से पूछताछ शुरू की और आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।
MHB पुलिस ने हत्या के मात्र दो घंटे के अंदर आरोपी को नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया जहाँ आरोपी को 30 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया पुलिस आगे की जांच में जुटी है।