कास्टिंग काउच करने वाले को मनसे कार्यकर्ताव ने की पिटाई
न्यूकमर को काम दिलाने के नाम पर कोम्प्रोमाईज़ करने के लिए करते थे मजबूर
ट्रेप लगा कर कास्टिंग काउच करने वालो की पिटाई की
बॉलीवुड में कई ऐसी न्यूकमर्स आते है जो अपनी पहचान बनाना चाहते है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी इस इंडस्ट्री में मौजूद है जो उन नई लड़कियों का फाएदा उठाने की कोशीष करते है फ़िल्म या वेबसेरिज में काम दिलाने के नाम पर कास्टिंग काउच किया जाता है। ऐसे ही कुछ लोगो को सबक सिखाते हुए मनसे कार्यकर्ताव ने जमकर पिटाई कर दी।
दरसल एक नई अभिनेत्री ने मनसे कार्यकर्ता को फोन कर के यह जानकारी दी कि एक फ़िल्म में काम दिलाने को लेकर एक कास्टिंग डायरेक्टर ने अप्रोच किया लेकिन उसने शर्त रखी कि पहले प्रोड्यसर को खुश करना होगा यानी कि कोम्प्रोमाईज़ करना होगा।
इस जानकारी के बाद मनसे कार्यकर्ताव ने उस कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को ट्रेप किया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मनसे चित्रपट कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमय खोपकर ने बताया कि एक नई अभिनेत्री की शिकायत मिली और अभिनेत्री ने ये बाते अपने परिवार को बतायी और हमे भी बताई हमने ट्रैप लगाया और लड़की को लेकर ठाणे के एक फार्म हाउस जब वो लोग गए तो हमारे लोग पीछे ही थे मनसे कार्यकर्ता ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और उन लोगो को सबक सिखाते हुए पुलिस को हैंड ओवर कर दिया।
बॉलीवुड की चकाचौंध में अपने कैरियर को बनाने की उमीद लेकर आने वाले लोग अक्सर ऐसे लोगो के शिकंजे में फ़स जाते है ऐसे में सभी नए कलाकारों को यह समझना होगा कि हुनर के दम पर वो अपना मकाम बना सकते है नाकि ऐसे लोगो के साथ से तो खुल कर कास्टिंग काउच का विरोध करना चाहिए ताकि इंडस्ट्री से गंदगी साफ हो सके ।