सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिए महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया
मुंबई – संवादाता
सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिये महाराष्ट्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल मैंने और प्रधानमंत्री ने आपसे कल बात किया। दुनिया भर में हर जगह प्रशासन अपने अपने लोगों से बात कर रहे हैं और हर जगह एक ही बात किया जा रहा है कि घर और रहिये, ज़रूरत ना हो तो बाहर ना निकलें।
अब ऐसा समय आया है कि दुनिया भर में बाहर निकलने से लोगों को रोकना पड़ा है।
कई लोग सामने आकर मदद भी कर रहे हैं। अपना काम छोड़ लोग मदद करने सामने आए हैं। कुछ समय पहले मैंने एक फ़िल्म रिलीस की है, आप उसे देखें, रोहित शेट्टी ने इसे बनाया है। CMO ने यह फ़िल्म शेयर किया है जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज मौजूद हैं। इसके अलावा विराट और सचिन भी इसमें मौजूद हैं।
कल जिस तरह से मैने अपील की उस तरह का रेस्पॉन्स हमें मिल रहा है। भीड़ में कमी आई है, लेकिन अगले 15 दिन हमें और भी ध्यान रखना है।
इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे कई कदम लिए हैं जो शायद आपको अच्छा ना लगे।
मुम्बई में ट्रेन और बस में भीड़ होने के कारण इसे बंद करने की मांग कुछ लोगों ने की। लेकिन यह हमारी लाइफलाइन है, इसे अगर बंद कर दें तो अस्पताल के डॉक्टर हमारे कर्मचारी कैसे प्रवास करेंगे?
बस, एम्बुलेंस के ड्राइवर भी ट्रेन से आते जाते हैं।
इसलिए बस और ट्रेन को छोड़ बाकी चीजों में बदलाव किया गया
अब सरकारी दफ्तरों में केवल 25 फीसदी लोग काम करेंगे
कई रेस्टोरेंट और आफिस बंद हैं, लेकिन कई जगहों पर दफ्तर शुरू हैं।
मुम्बई, पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नागपुर इन शहरों में जीवनावश्यक वस्तुओं को छोड़ बाकी सभी दुकानों और दफ्तरों को 31 मार्च तक बंद करने का ऐलान हम करते हैं
दफ्तरों को हमने वर्क फ्रॉम होम कहाहै, जिन्हें यह नहीं हो पा रहा है, उन्हें दफ्तर बंद करना पड़ेगा
राज्य में अब 52 कोरोना पीड़ित हैं, लेकिन उनमें से 5 अब ठीक हैं, वायरस मुक्त हैं.. लेकिन उन्हें तब भी हम 14 दिनों तक उन्हें हमारे पास रखेंगे
जीवनावश्यक में क्या क्या शामिल है इसकी जानकारी प्रशासन की ओर से दिया जाएगा
जो दफ्तर अब बंद होंगे, उनके मालिकों से विनंती है कि अगर दूरी बनाए रखनी है तब भी हमें एक दूसरे के साथ मिलकर ही इससे लड़ना है। कृपया कर लोगों के वेतन को बंद ना करें। संकट आकर चला जाएगा लेकिन इंसानियत को आप खत्म ना करें