राज्य को कोरोनसे मुक्ति देदो मुख्यमंत्री उद्धव जी ठाकरे की पुकार
सोलापुर – संवाददाता
सभी राज्यको कोरोना से मुक्ति देकर किसान भाई सुख और तरक्की देदो ऐसी पुकार राज्य के मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे इन्होंने विठल दरबार मे की है ,
महाराष्ट के सोलापूर जिलेंके पंढरपूर में बुधवार को विठ्ठल रुक्मिणी मदीर में आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर सभी राज्य के ओर से महापूजा का आयोजन किया गया था ।
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे अपने परिवार के उपस्तित थे इस वक्त मंदिर समिति के अध्यक्ष गहिनाथ महाराज ओसेकर के हातो उनका सत्कार किया गया।
इस वक्त जिलेंके पालक मंत्री दत्तात्रय भरने पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे श्री तेजस ठाकरे उपस्तित थे।
विठ्ठल रुक्मिनिकी पूजा सवेरे दो बजे की गयीं इस वक्त आषाढ़ी एकादशी के पूजा का मान अहमदनगर जिलेंके श्रद्धालु विठ्ठल बढ़े उनकी पत्नी अनुसाय को मिला उद्धवजी ठाकरे रश्मि ठाकरे इन्होंने पूजा की ,
इस वक्त उद्धवजी ठाकरे ने कहा, सभी राज्य में कोरोना का फैलाव हुवा है उसे जलड़से जल्द हटाये किसान भाई की रक्षा करे देशकी रक्षा करे सभी जनता की मांग पूरी करनेके लिए शक्ति दे ,ये मांग विठल के चरण पर की है पंढरपूर के विकास के लिए जो भी मांग है उसे पूरी करनेका वादा भी उन्होंने किया है कोरोना को देखते हुए श्रद्धालु व लोगोने पंढरपूर में न आते हुए अपनेही घरमे विठल की पूजा करें ऐसी अपील जनता को को की है ,
हर साल की तरह इस वक्त आषाढ़ी के लिए लोगोकी कोई भीड़ नाही दिखाई गई