अभिनेता विनोद यादव के हाथों बरेली में कॉलेज का हुआ उदघाटन
बरेली : भोजपुरी सिनेमा के युवा अभिनेता विनोद यादव के हाथों सोमवार को जनपद के बेहड़ी इलाके में ‘MG कॉलेज ग्रुप ऑफ एजुकेशन’ का उदघाटन किया गया । इस अवसर पर बरेली नगर परिषद के अध्यक्ष श्री नसीम अहमद जी भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानिय लोगों ने बढ़ चढ़ कर बड़ी तादात में हिस्सा लिया । ज्ञात हो कि बेहड़ी इलाके में ये पहला पैरामेडिकल कॉलेज है जिसका इंतज़ार स्थानिय जनता को काफी समय से था ।
इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉक्टर महफूज़ ने कहा कि ‘ये कॉलेज पैरामेडिकल के क्षेत्र में उचित शिक्षा प्रदान करने में अपनी शानदार मौजूदगी ज़रूर दर्ज करवाएगा ‘ । वहीं लोगों को संबोधित करते हुए अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि उनकी अपनी ज़िंदगी मे शिक्षा ने बहुत अहम रोल निभाया है , फिल्मी दुनिया में अपना एक अहम स्थान बनाने में उनकी एजुकेशन ने काफी मदत की ।
आप को बता दें कि गुंडा के बाद विनोद यादव की नई फिल्म कर्मपुत्र भी लगभग बनकर तैयार है । फ़िल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया । फिलहाल विनोद यादव इनदिनों बिजनेस के सिलसिले में बरेली आये हुए है लेकिन जल्द ही मुंबई की ओर प्रस्थान करेंगे ।