मुंबई में कंटेन्मेंट ज़ोन इलाकों में कमी हुई …
- पिछले हफ्ते मुंबई में कॉन्टेंमेंट ज़ोन कुल 1036 थे..
- जिनकी संख्या घट के अभी 805 हो गयी है..
- मुंबई के 231 इलाके कंटेन्मेंट ज़ोन से मुक्त हो गए है..
- यानी के मुंबई में 1036 में सें फिलहाल 805 इलाकें है जो कंटेन्मेंट ज़ोन है..
- इसके बावजूद सरकार ने नॉन कंटेन्मेंट क्षेत्र में रहने वालों लोगों को सूचना दी है कि पाबंदियां हटाने के बावजूद भी आवश्यकता के अनुसार ही घर से निकले बेवजह बाहर न घूमे..
- मुंबई मेयर ने मुंबईकरों से निवेदन किया है कि घर से बाहर न निकले..
मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर ने इसकी जानकारी देते हुए लोगो से अपील भी की है कि अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे , सरकार द्वारा जारी निर्देश को अगर सभी ने बेहतर तरीके से माना तो आने वाले दिनों में हम कोरोना के संकट से जीत सकते है , इसलिए घर ने रहे और सुरक्षित रहे।