महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1078 पहुच गयी है । मुम्बई ये आंकड़ा 642 हो गया है। ऐसेमें बढ़ते आंकड़ों के लिए राज्य सरकार ज्यादातर तबलीगी समाज को जिम्मेदार मान रही है । अभी भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में गए 1400 लोगो मे से 58 लोग लापता है। जिस से राज्य सरकार का सिरदर्द बढ़ा हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि तबलीगी जमात के जो लोग मरकज में गये थे और अभी छिपे है फोन बंद कर लापता हो गए है सामने आए जांच कराएं नही तो कांनून कि कड़ी कार्रवाई की गाज गिरेगी।
महाराष्ट्र में से 1400 तबलीगी जमात के लोग मरकज में गए थे उनमें से 1340 के करीब लोग वापस आये है जिन्हें पुलिस ने ट्रेस कर quarantine किया है।
अभी भी 58 तबलीगी जमात के लोग फोन बंद कर छिप गए है।
जिन्हें ढूढने करीबन 40 टीमें राज्यभर में बनाई है।
मुम्बई में करीबन 150 लोग थे उनमें से लगभग सभी ट्रेस किये है उनके खिलाफ आजाद मैदान पुलिस थाने में मामले भी दर्ज किए है कि सरकार के अपील के बाद ये खुद से सामने नही आये बाद में पुलिस ने इन्हें ढूढ़ निकाला है।
राज्यभर में अभी तक 300 से ज्यादा लोगो के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे है जो सरकार और पुलिस के अपील पर भी सामने नही आए। पुलिस ने उन्हें ढूढ़ निकाला।