काले जादू के लिए मगरमच्छ के बच्चों का इस्तिमाल
ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक युवक को किया गिरफ्तार जिसके पास से सात मगरमच्छ के बच्चे मिली
क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी कौन इसे खरीदना चाहता था और क्यूं
मुंबई: काले जादू के लिए मगरमछ के बच्चे का उपयोग शायद आपने अब तक यह सूना नहीं होगा .पर एक ऐसे ही मामले का तब खुलाशा हुआ जब थाने शहर के क्राइम ब्रांच ने मुम्ब्रा के एक युवक को मगरमछ के बच्चो के साथ पकड़ा .पोलिस के पूछताछ में इसने खुलासा किया की मगरमछ के बच्चो को वह कुछ लोगो को बेचने के लिए ले जा रहे थे जिसे उन लोग काले जादू में उपयोग में लाने वाले थे .
मगरमछ के इन बच्चो को थाने क्राइम ब्रांच ने बरामद किया है मुम्ब्रा से गिरफ्तार किये गए सकलेन नामक युवक के पास से जिसके पास से ऐसे सात मगरमछ के बच्चे बरामद किये गए है .जिन्हे यह कुछ लोगो को ३ लाख रुपयों में बेचने जा रहा था .और वह इन मगरमछ के बच्चो का उपयोग काला जादू करने में उपयोग करने वाले थे .
संजय शिंदे ( जांच अधिकारी ,थाने शहर पोलिस ) ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि एक युवक मगरमच्छ के बच्चों को बेचने आ रहा है जिसके आधार पर पुलिस ने एक पूरा जाल बिछाया और उस युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से सात मगरमच्छ के बच्चें मिले , इन बच्चो की अच्छी कीमत उसे मिलने वाली थी , शुरुवात में जांच में पता चला कि यह मगरमच्छ का इस्तिमाल काले जादू के लिए किया जाता है।
युवक की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उन लोगों की जानकारी इक्कठा कर रही है जो इसे खरीद कर इसका किस लिए इस्तिमाल करने वाले थे। अंधविश्वास का एक बड़ा खुलासा पुलिस के द्वारा किया जा सकता है डाने वाले दिनों में।