मुंबई के डब्बेवालो ने ईरफान खान को श्रद्धांजलि दी और कहा कि इरफान के साथ उनका एक अलग रिश्ता रहा है ” लंच बाॅक्स “ फ़िल्म के दौरान अनेक डिब्बेवालों को साथ लेकर काम किया था “ लंच बाॅक्स” फ़िल्म को बॉलीवुड में एक अलग मुकाम मिला था इस फ़िल्म के प्रीमियर को इरफान खान और डब्ब्वालो ने मिलकर एक साथ देखा था।
डब्ब्वालो की तरफ से इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए दुख जताया गया।