महाराष्ट्र को सुखा घोषित कर सूखे से परेशान लोगो की बिना किसी शर्त के मदद करे केंद्र सरकार – राहुल शेवाले
मुंबई – संवादाता
बेमौसम बरसात की वजह से महाराष्ट्र में किसानों की फसल का काफी नुकसान हुआ है ऐसे में केंद्र सरकार राज्य की परिस्तिति का जायजा लेकर महाराष्ट्र को सुखा घोषित कर पीड़ितों की मदद करे ऐसी मांग शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उसी तरह से राज्य सरकार को उपाययोजना को और भी तेजी से लोगो तक पहुचाना होगा लोगो की मदद के लिए।
राहुल शेवाले ने अपने पत्र में राज्य में होने वाली प्रकार्तिक विपदा की जानकारी दी , बेमौसम बरसात की वजह से किसानों का काफी नुकसान हुआ है साथ ही सूखे की नोबत आ चुकी है , किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है कई जानवरों की मृत्यु भी हुई है मछिमारो का भी काफी नुकसान हुआ है ऐसे में सभी का काफी नुकसान हुआ है ऐसे में केंद्र सरकार बिना शर्त के लोगो की मदद करनी चाहिए ऐसी मांग प्रधानमंत्री से की है।
